
#Agra….
आगरा में बाइक सवार चार युवकों को मैक्स गाड़ी ने रौंदा, तीन की मौत
कस्बा स्थित होलीपुरा की रेलवे पुलिया के पास मंगलवार रात मैक्स गाड़ी ने बाइक सवार चार युवकों को रौंद डाला। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चौथे की हालत बेहद गंभीर है। उसे सैफई पीजीआई के लिए रैफर किया गया है। घटना के बाद युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। आरोपित गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। हादसा रात को करीब साढ़े सात बजे का है। बटेश्वर निवासी कुलदीप (19) पुत्र रामजीत प्रजापति, सौरभ (19) पुत्र टिंकू, मिथुन (18) पुत्र मनोज और बिजकौली निवासी गोली (24) पुत्र रामब्रेश यादव दोस्त थे। चारों युवक एक ही बाइक से कुकथरी में भंडारा खाने के लिए गए थे।