छपार थाना प्रभारी यशपाल सिंह व उनकी टीम के द्वारा एक और बेहतर गुड वर्क को दिया अंजाम
पहले भी अपनी कार्यप्रणाली का शानदार परिचय देते हुए कई अच्छे कामों को दे चुके अंजाम
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल आंतिल एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर कुलदीप सिंह के नेतृत्व में थाना छपार पुलिस के लगातार गुड वर्क जारी है

थाना छपार प्रभारी यशपाल सिंह एक कुशल महंती समर्पित थाना प्रभारी है
तथा जहां भी तैनात रहे अपनी कार्यकुशलता के दम पर बेहतर एवं सार्थक परिणाम दिए हैं इतना ही नहीं जनता में अपनी अच्छी पकड़ रखते हैं तथा अपराधियों पर इनके नेतृत्व में छपार पुलिस के कहर बनकर काम करती है
इससे पूर्व शहर के एक चर्चित सीमेंट माफिया को बेनकाब कर नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था उल्लेखनीय है यह आरोपी पूर्व में भी कई बार गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है तथा लुका छुपी से काम कर रहा था
लेकिन थाना प्रभारी छपार यशपाल सिंह व उनकी टीम की नजरों से बच नहीं पाया
तो वहीं दूसरी सफलता में अभी हाल फिलहाल में एक गोकश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था
इसी क्रम में आज भी एक अच्छा गुड वर्क देते हुए छपार थाना पुलिस ने बेहतर एवं सराहनीय काम को अंजाम दिया है
मिली जानकारी के अनुसार
थाना छपार में खुड्डा रोड पर रजवाहे की पुलिया कर पास वाहन चेकिंग के दौरान छपार पुलिस और बदमाशो में मुठभेड़ के दौरान एक शातिर गोकश इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
छपार पुलिस की माने तो पकड़ा गया गोकश व दस हजारी इनामी बताया जा रहा है जिसके खिलाफ कई थानां क्षेत्रो में मुकदमे दर्ज हैं तथा मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश पूर्व में गेंगस्टर में भी जेल जा चुका हैं तथा गोकशी मामले में वांछित चला आ रहा था।
आज छपार पुलिस ने दौराने पुलिस कार्यवाही छपार खुड्डा मार्ग से 01 वांछित/10 हजार रुपये के ईनामी अभियुक्त* को घायल/गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
- इरफान पुत्र हनीफ नि0 ग्राम बसेडा थाना छपार मु0नगर
बरामदगी-
- 01 तमन्चा मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर।
- 01 मोटर साईकिल हीरो होण्डा ।
नोट:- गिरफ्तार अभियुक्त इरफान उपरोक्त थाना छपार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-271/20 धारा-307 भादवि (पु0मु0) में वांछित/10 हजार रुपये का ईनामी अपराधी है। अभियुक्त पर गौकशी, हत्या प्रयास एवं गैंगेस्टर आदि संगीन धाराओं में करीब आधा दर्जन अभियोग दर्ज है।