न्याय के लिए पीड़िता ने दी एसएसपी के यहाँ दस्तक, कहा मेरे पति और पुत्र पर लिखाये गए हैं झूठे मुकदमे

न्याय के लिए पीड़िता ने दी एसएसपी के यहाँ दस्तक, कहा मेरे पति और पुत्र पर लिखाये गए हैं झूठे मुकदमे:-
एटा,
जनपद के निधौलीकलां थाना क्षेत्र के मोहल्ला गगनपुरी में उदयभान फौजी ने पीड़िता रामबती के पति व अन्य पुत्र व मोहल्ले के ही एक पड़े लिखे लड़के पर योजनाबद्ध तरीके से पुलिस कास्टेविल दीपेन्द्र सिंह की मिलीभगत के चलते संगीन धाराओं में झूठा मुकद्दमा लिखाया गया है।यहाँ यह बता दें कि पीड़िता के पति शिशुपाल सिंह व पुत्र शिवकुमार सब्जी मंडी निधौलीकलां में समोसे बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।लेकिन उनके मोहल्ले में बाहर से आकर बसे उदयभान फौजी व उसके पुत्र, भतीजे आदि ने गुण्डागर्दी इतनी कर रखी है कि पीड़िता का परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है।लेकिन इसके बाबजूद थाना पुलिस को गुमराह करके उदयभान फर्जी मुकद्दमे लगाता रहता है और कहता है कि मैं अपनी पेंशन तुम्ही लोगो पर लगता रहुगा, या अपना फर बेचकर यहाँ से चले जाओ।उदय भान ने अभी हाल ही में झूठा मुकद्दमा विना घटना के ही 307 आदि संगीन धाराओं में लिखाया है।पीड़िता ने शपथपत्र के माध्यम से एसएसपी एटा को निष्पक्ष जांच के लिए लिखा है और अपने तथा अपने पति, पुत्र, व पड़े लिखे बच्चे विनोद कुमार पर लिखाये गए झूठे मुकदमे की क्षेत्राधिकारी स्तर से की जाने की मांग पीड़ित करती है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks