
अलीगढ़।देहली गेट क्षेत्र के खटीकान मोहल्ले में हुये ह्रदय विदारक हादसे से पीड़ित परिवारों से मिलने के लिये हरियाणा से आज वापस लौटने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी श्री #विवेक बंसल जी अपने सहयोगियों के साथ मोहल्लाह खटीकान पहुंचे वहां जो उन्होंने मंज़र देखा उसे देखकर वे हथप्रभ रह गये और कहा कि ये हादसा काफ़ी दुखद एवं पीड़ादायक है यहाँ की स्थिति देखकर इस हादसे की भयावहता स्पष्ट परिलिक्षित होती है मेरा मन इस हादसे से बहुत पीड़ित है और मैं इससे काफ़ी दुखी हूँ मेरी शासन प्रशासन से मांग है कि इस दुर्घटना में पीड़ित लोगों को पर्याप्त मुआवज़ा मिले I इसके बाद #विवेक बंसल जी इस काण्ड में काल कलवित हुये पला साहिबाबाद निवासी पंकज के घर भी पहुंचे जहाँ उनके परिवारीजनों से अपनी शोक संवेदना व्यक्त की I इसके साथ साथ कल कांग्रेस नेता विनोद पाण्डेय के साथ जो कुछ लोगों ने मारपीट की है उन लोगों को चिन्हित करके उनके विरुद्ध दंडात्मक कारवाही की जाये मैं इस विषय में कल उच्चाधिकारियों से मिलकर विनोद पाण्डेय प्रकरण में दोषी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कराई जाये I इस अवसर पर उपस्थित लोगों में सरदार गोविन्दराम, नाथूराम रसक, सुभाष बागड़ी, सरदार अजीत सिंह, संजय अग्रवाल, महेश गर्ग, गोपाल मिश्रा, मुकेश गुप्ता, सरदार जग्गी, सुमित कुमार कालू, उमेश अग्रवाल, पिंकू बघेल, आदि थे I