विश्व हिन्दू परिषद ने राजस्थान सरकार की धर्म विरोधी व हिन्दू विरोधी नीतियों के खिलाफ रोष ब्यक्त किया।

एटा,14अक्टूवर।विश्व हिन्दू परिषद व बजंरग दल के तत्वाधान मे एक बैठक का आयोजन कैम्प कार्यालय शान्ति नगर एटा पर किया गया।बैठक की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने की।बैठक मे राजस्थान में गहलोत सरकार के राज में हो रही धर्म विरोधी व हिन्दू विरोधी नीतियो पर विचार विमर्श कर रोष प्रकट किया।
श्री चौहान ने कहाँ कि राजस्थान मे धर्म विरोधी घटनाओँ व हिन्दुओ के प्रति द्वेषतापूर्ण रवये के कारण बढ़ रही बलात्कार व हत्याओं की घटनाओं से पूरे प्रदेश की जनता आहत है। जिसमे बारां जिले में 3 नाबालिग लड़कियों से हुई गैंगरेप व करोली में मंदिर के पुजारी को जिन्दा जलाकर बर्बरता पूर्वक हत्या की गई।बारां जिले के गैंगरेप की निष्पक्ष जांच हो तथा करोली में पुजारी के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी व अपराधियों को सख्त सजा व पीड़ित परिवार की मांग अनुसार 50 लाख का मुआवजा व परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नोकरी दी जाये। राजस्थान में हो रही इन हिन्दू विरोधी घटनाओ से जनता में भय व आतंक का माहौल व्याप्त है।अतः सरकार ऐसी घटनाओं पर जल्द से जल्द लगाम लगाये।
श्री चौहान ने कहाँ कि सभी राज्यो को उ.प्र.सरकार के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से सीख लेनी चाहिए तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि जुल्म करने बालो के होसले पस्त हो जाये।
बैठक मे,प्रभात कुलश्रेष्ठ, दीपक कुशवाहा,अरुनेश वर्मा,दीपक भारद्वाज,हरीश प्रताप सिंह चौहान,रजीतं परमार, राजवीर सिंह,नितेश जोशी, आशीष कुमार, अभिजीत कुमार, मयंक उपाध्याय, सुधीर कुमार, अनुज दीक्षित, जोगेंद्र कुशवाहा, अमर तोमर,आदि उपस्थित थे।