कोविड-19 अब पाठ्यक्रम में भी हुआ शामिल, शुरू हुआ कोर्स, 3 महीने में सर्टिफिकेट

इतिहास में दर्ज होने के साथ ही कोविड-19 अब पाठ्यक्रम में भी शामिल हो गया है. पाठ्यक्रम ऐसा की बाकायदा 3 माह का सर्टिफिकेट भी मिलेगा और इस सर्टिफिकेट का नाम होगा कोविड-19. ये पहल उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने की है, जिसके सभी केंद्रों पर 15 अक्टूबर से कोविड-19 की कक्षाएं चलनी शुरू हो जाएंगी.
वैश्विक महामारी कोविड-19 ने देश का कोना कोना अपने जद में ले लिया. तमाम इन्तिजाम के बावजूद देश में अब तक लाखों लोग इसके शिकार हुए और कइ की जान गई. ऐसे में राजश्री टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने इस बीमारी के नाम से सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है. इसके लिए बाकायदा क्लासेस भी शुरू की जा चुकी हैं. प्रथम चरण में इस ट्रेनिंग अध्यापकों और कर्मचारियों को दी जा रही है, जो ट्रेंड होने के बाद विद्यार्थियों को इसके पाठ्यक्रम को पढ़ाएंगे.