आगामी त्योहारों के दृष्टिगत एडीएम तथा एसएसपी एटा ने की शांति समिति की बैठक*

*जनपद में वर्षों से चली आ रही गंगा जमुनी तहजीब की आगे भी बनाएं मिशाल, शांति सौहार्द के वातावरण में मनें सभी त्योहार*
*कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए आगामी त्योहारों पर विशेष सतर्कता बरती जाए*
एटा ~ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सुनील कुमार सिंह एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन विवेक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आज दिनांक 13.10.2020 को आगामी नवरात्रि, विजयदशमी, बारावफात, वाल्मीकि जयंती, धनतेरस, दीपावली, छठ पूजा आदि त्यौहारों के दृष्टिगत मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन लखनऊ व्दारा निर्दिष्ट दिशा निर्देशों का अनुपालन कराने हेतु शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाए रखने के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय शान्ति समिति की बैठक का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार एटा में किया गया। उन्होंने बैठक में मौजूद संबंधित अधिकारियों, जिलेभर से आए संभ्रांत नागरिकों एवं व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों के अवसर पर कोरोना के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाए। इस हेतु सभी को सामाजिक दूरी का पालन करने एवं नियमित मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी जाए।
सभी जनपदवासी कोरोना महामारी के दौरान आपसी सामंजस्य कायम रखते हुए त्यौहार मनाए। सभी ईओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में समुचित साफ-सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजेशन करा दिया जाए। विद्युत एवं जलापूर्ति पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है।
इस दौरान सीडीओ, एएसपी एटा, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम सहित अन्य संबंधित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं जनपद भर से आए संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।