
*सीओ कलक्टर गंज ने घंटाघर के आसपास चलाया अतिक्रमण अभियान। कानपुर* आने वाले त्योहारो के मद्देनजर व लगातार घंटाघर के आसपास लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए आज खुद कलक्टर गंज सी ओ निखिल पाठक ने कलक्टर क्षेत्र की कमान संभाली और घंटाघर बादशाही नाका क्षेत्र तक अतिक्रमण हटवाने हेतू अभियान चलाया। रोड के किनारे खड़े आड़े तिरछे वाहनों के चालान काटे गए व साथ चल रही तीन क्रेनों के माध्यम से वाहन उठाये गए व एनाउंसमेन्ट कर सभी ब्यापारियों से त्योहारो के मद्देनजर अतिक्रमण न करने की गुजारिश की।अभियान टीम में बादशाही नाका व कलक्टर गंज के थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी शामिल थे।