
हादसों और परेशानियों को निमंत्रण दे रही है एटा नगर की सीवर लाइन:-देवेन्द्र लोधी
एटा,
एटा नगर कि सीवर लाइन हादसों और परेशानियों को निमंत्रण दे रही है ये शब्द बजरंगदल के विभाग संयोजक देवेंद्र लोधी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहे।उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि एटा नगर के शांतिनगर और रेलवे रोड स्थित सीवर लाइनों ने इस कदर चारों तरफ जाल बिछा रखा है। कि लोगों का निकलना भी दूभर हो गया है। लो एक तरफ तो सीवर लाइन खुदाई के खुले पड़े, अधपते गड्ढे, गलियों में से डर डर के लोग निकल रहे हैं। दूसरी ओर सीवर लाइन से उड़ने वाली धूल और गड्ढों की वजह से हादसों से डर डर के अपने आप को बचा बचा कर लोग निकल रहे हैं ।सीवर लाइन के आला एवं लापरवाह अधिकारी यह नहीं सोच रहे कि वह एक तरफ काम खत्म करें और तब उसे सही करके उनको बंद करके रोड बना दें और दूसरी तरफ काम शुरू करें। लेकिन वह तो चारों तरफ खुदाई कर के मिट्टी के ढेर बनाकर नालियों को गड्ढों को आधा अटपटा छोड़ देते हैं। जो कि कोई भी बड़ा हादसा होने से नहीं रुकेगा। इस ओर मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि नगर के अंदर सीवर लाइन का कार्य एक और से कराया जाए जिधर भी कार्य पूर्ण हो जाए ,उधर रास्ता यथास्थिति कर दी जाए जिससे लोग सीवर लाइन से उड़ने वाली धूल और परेशानियों से जनमानस परेशान ना हो।