चीन ने बनाई कोरोना वायरस की तस्वीर, वैक्सीन बनाने में होगी आसानी

कोरोना वायरस ने पिछले कई महीने से पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. अलग-अलग देशों में वैज्ञानिक इसपर काबू करने के लिए तरह-तरह की वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं. हालांकि इन बुरी और भयावह खबरों के बीच एक अच्छी खबर है कि चीन के वैज्ञानिकों ने दुनिया के सामने पहली बार इस घातक कोराना वायरस की तस्वीरें पेश की है. इन तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि कोरोना वायरस नुकीले आकार का है. तस्वीरों से इसके इंसान की कोशिकाओं के साथ अंत:क्रिया का भी पता चला है. कोरोना वायरस की तस्वीरों के आने से वैज्ञानिकों को अब इस महामारी के खात्मे के लिए वैक्सीन बनाने में बड़ी मदद मिलने की संभावना भी जग गई है.
चीन की त्सिगुआ यूनिवर्सिटी में बॉयोलॉजिस्ट डॉक्टर साई ली हांगझोउ एक बॉयोसेफ्टी लैब में वायरोलॉजिस्ट के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. ये विशेषज्ञ लैब के अंदर कोरोना वायरस तैयार कर रहे हैं. इन विशेषज्ञों ने वायरस को केमिकल के अंदर डाला ताकि यह नुकसान न पहुंचा सके. इसके बाद उन्होंने वायरस से भरे तरल पदार्थ को ली के पास भेजा.