CM योगी इस शारदीय नवरात्र से करेंगे ‘मिशन शक्ति’ का शंखनाद, महिला सशक्तिकरण पर जोर

उत्तर प्रदेश में इस बार का शारदीय नवरात्र स्त्री सुरक्षा और सशक्तीकरण के संकल्प को यथार्थ में बदलने के नाम होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 17 अक्टूबर से प्रदेश में ‘मिशन शक्ति’ का आगाज हो रहा है. महिला और बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान के संबंध में प्रस्तुतिकरण का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें नवरात्र का वास्तविक संदेश आत्मसात करना होगा. सशक्त स्त्री, समृद्ध समाज का आधार है.
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को गांव से लेकर वार्ड तक ले जाना होगा. स्कूलों से औद्योगिक इकाइयों तक इस विषय पर जागरूकता बढ़ानी होगी. योगी ने कहा कि जागरूकता के साथ-साथ इंफोर्समेंट की प्रभावी कार्यवाही भी चलती रहनी चाहिए. सीएम ने विभागवार विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा है कि प्रदेश के हर थाने पर महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की जाए. उन्होंने वीमेन पावर लाइन 1090 को अधिक प्रभावी बनाने के भी निर्देश दिए.