राजस्थान में फिर निशाने पर कांग्रेस सरकार, अब गर्भवती महिला की मौत पर बवाल-पथराव-लाठीचार्ज

राजस्थान के करौली जिले में पुजारी की मौत के बाद मचा हंगामा अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब चूरू जिले में गर्भवती महिला की मौत के बाद हालत तनावपूर्ण हो गए हैं. गत शुक्रवार को चूरू के राजगढ तहसील के गांव रामपुरा साढ़े 8 माह की गर्भवती महिला रचना की मौत हो गई थी. मृतका के परिजनों ने इस मामले में चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया. कल इस मामले को लेकर दिनभर रामपुरा में घमासान मचा रहा.
मृतका के पति राजेंद्र उर्फ राजू मीणा के अनुसार शुक्रवार को वह पत्नी रचना को दिखाने के लिए गांव के आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गया था. वहां डॉ. भीमराज ने जांच कर रिपोर्ट सही बता दी तो वह पत्नी को लेकर घर चला गया. घर जाते ही रचना को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई तो वह उसे लेकर वापस अस्पताल पहुंचे. वहां डॉ. भीमराज ने कहा कि स्थिति सामान्य है प्रसव हो जाएगा. उसके बाद डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया तो रचना की तबीयत बिगड़ गई. यह देखकर डॉक्टर वहां से भागने लग गया. बाद में उसे रोका तो उसने रचना को राजगढ़ रेफर कर दिया, लेकिन एम्बुलेंस भी नहीं दी. इस पर रचना को निजी वाहन से रचना को राजगढ़ ले गए. वहां से उसे चूरू रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में रचना की मौत हो गई.