पुजारी पर जानलेवा हमले के मामले में कार्रवाई, SO लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुजारी को गोली मारने की घटना पर सरकार ने कार्रवाई की है. गोंडा के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने इटियाथोक थानाध्यक्ष संदीप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया और संजय दुबे को नया थानाध्यक्ष इटियाथोक बनाया गया है. जानकी मंदिर के पुजारी बाबा सम्राट दास को जमीनी विवाद में गोली मार दी गई.
इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के तिर्रे मनोरमा गांव में स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी सम्राट दास को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. वहीं मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि 2 फरार आरोपियों की तलाश जारी है.