डोनाल्ड ट्रंप के ठीक होने के लिए भूखे रहकर किसान ने की प्रार्थना, हुई मौत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके स्वास्थ्य के लिए कई दिनों तक भूखे रहने वाले एक किसान की कल मौत हो गई. बूसा कृष्ण राजू बिना सोए पिछले कई दिनों से भूखे पेट ट्रंप के स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहा था. नींद पूरी न होने और भूख के चलते रविवार को उसे हृदयघात आया और अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
बूसा कृष्ण राजू तेलंगाना के मेडक जिले के तुफरान इलाके में रहने वाला था. उसके दोस्तों ने बताया कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बहुत बड़ा फैन था. उसने पिछले साल अपने घर के आंगन में ट्रंप की छह फीट की प्रतिमा स्थापित की थी. रोज उसकी पूजा करता था. पिछले दिनों ट्रंप के कोरोना संक्रमित होने के बाद से बहुत परेशान था.
दोस्त के मुताबिक, उसने पिछले तीन-चार दिनों से अमेरिकी राष्ट्रपति के ठीक होने के लिए बिना सोए लगातार भूखे रहकर प्रार्थना की. जिसका सीधा असर उसकी तबीयत पर होने लगा. राजू बीमार और कमजोर हो गया था.
बूसा कृष्ण राजू ने 1.30 लाख रुपये खर्च करके अपने घर पर अमेरिकी राष्ट्रपति की ट्रंप की छह फीट की मूर्ति भी स्थापित की थी. वह ट्रंप के लिए रोज प्रार्थना करते थे और उनके गांव में उन्हें ‘ट्रंप कृष्णा’ के रूप में जाना जाता था. एक छोटे किसान कृष्णा ने कहा था कि वह ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से कई मुद्दों को लेकर उनके बहुत बड़े प्रशंसक बन गए थे.