आरोपों से घिरे PFI के समर्थन में उतरे AMU के छात्र, मोदी-योगी सरकार के खिलाफ निकाला मार्च

आरोपों से घिरे PFI के समर्थन में उतरे AMU के छात्र, मोदी-योगी सरकार के खिलाफ निकाला मार्च

देश में विभिन्न जगहों पर दंगे-फसाद के आरोपी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के समर्थन में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र सामने आ गए हैं. AMU के छात्रों ने PFI के समर्थन में कैंपस में मार्च निकाला और अब तक पकड़े गए उसके सभी कार्यकर्ताओं को छोड़ने की मांग की.

AMU में डक पॉइंट से बाबे सैयद गेट तक निकाले गए प्रोटेस्ट मार्च के दौरान छात्रों ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी के खिलाफ जमकर नारे लगाए. छात्रों ने कहा कि मुसलमानों के विरोध को दबाने के लिए यूपी में UAPA लागू किया गया. इसके साथ ही देश में जगह- जगह सामाजिक संगठन PFI के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लेकिन वे लोग इन कार्रवाइयों से डरने वाले नहीं हैं. 

एएमयू छात्र फरहान जुबेरी ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि हाथरस कांड में सच को दबाने के लिए पुलिस ने PFI से जुड़े चार निर्दोष पत्रकारों पर UAPA के तहत मुकदमा दर्ज किया. ऐसा ही तरीका डॉ कफील के खिलाफ अपनाया गया था. जिसे बाद में हाई कोर्ट के आदेश के बाद रिहा करना पड़ा.

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks