7वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों केअच्छी खबर मोदी सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट

. 7वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों के
अच्छी खबर, मोदी सरकार ने दिया दिवाली
गिफ्ट।
:
मोदी सरकार (Modi Government) ने
कर्मचारियों को दिवाली से ठीक पहले बड़ा
गिफ्ट दिया है. केंद्रीय कर्मचारियों के LTA को
दो साल के लिए बढ़ा दिया है.
नई दिल्ली/ महमारी के संकट के बीच केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employee) को अच्छी खबर मिली है. मोदी सरकार (Modi Government) ने कर्मचारियों को दिवाली से ठीक पहले बड़ा गिफ्ट दिया है. केंद्रीय कर्मचारियों के LTA को दो साल के लिए बढ़ा दिया है. अब केंद्रीय कर्मचारी पूर्वोत्तर, लद्दाख, अंडमान-निकोबार और जम्मू कश्मीर की यात्रा के लिए लीव ट्रैवेल अलाउंस (LTA) का इस्तेमाल 2022 तक कर सकेंगे.

2 साल के लिए बढ़ाया LTA

दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से हर तीन साल के लिए लीव ट्रैवल अलाउंस (Leave travel Allowance) दिया जाता है. इसमें कर्मचारी कहीं भी घूमने जाएं तो ट्रैवेल अलाउंस क्लेम कर सकते हैं. इसमें कर्मचारी और उनका परिवार के साथ घूमने जा सकता है. यात्रा के दौरान होने वाले कई खर्चों का भुगतान LTA के तहत किया जाता है. लेकिन, कोरोना महामारी के चलते इस साल LTA का फायदा नहीं मिला है. यही वजह है कि सरकार ने इसकी अवधि को 2 साल तक बढ़ा दिया है.

हवाई सफर का मिलेगा फायदा

कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) के मुताबिक, कर्मचारियों को LTC के लिए पेड हॉलिडे के साथ-साथ आने जाने के लिए ट्रैवेल अलाउंस दिया जाएगा. केंद्रीय कर्मचारियों को पूर्वोत्तर, लद्दाख, अंडमान-निकोबार और जम्मू-कश्मीर की यात्रा के लिए लीव ट्रैवेल अलाउंस (LTA) की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. खास बात यह है कि इन राज्यों के लिए कर्मचारी प्राइवेट एयरलाइंस से भी यात्रा कर सकते हैं. हवाई सफर के लिए इकोनॉमी क्लास का टिकट बुक किया जा सकता है.

इन्हें भी मिलेगा फायदा

कार्मिक राज्य मंत्री ने आगे अपने बयान में कहा कि नॉन-एलिजिबल गवर्नमेंट एम्प्लॉइज (Non-Eligible Government Employees) भी एयर ट्रैवेल कर सकते हैं. यह सभी सुविधाएं 25 सिंतबर 2022 तक बढ़ा दी गई हैं.

पुरानी दर से ही मिल रहा महंगाई भत्‍ता

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए साल में दो बार बढ़ाया जाने वाला महंगाई भत्‍ता (DA) कोरोना संकट के कारण पुरानी दर पर ही दिया जा रहा है. महंगाई भत्‍ता में जनवरी 2020 में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्‍ता 21 फीसदी हो गया था. लेकिन, कोरोना वायरस के कारण आर्थिक हालात खराब होने से इजाफा नहीं किया गया है. फिलहाल 30 जून 2021 तक महंगाई भत्‍ता 17 फीसदी की दर से ही दिया जा रहा है. केंद्र सरकार हर साल जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्‍ता बढ़ाने का ऐलान करती है.

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks