
एटा – एटा जिला चित्रगुप्त कल्याण महिला शाखा के तत्वाधान में आज डॉ ममता जोहरी के आवास स्थित पटियाली गेट चौकी के पास पूर्व की भांति कोविड 19 वायरस के बचाव हेतु केम्प का आयोजन किया गया बचाव हेतु होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर जिला चिकित्सालय के सौजन्य से पिलाई गयी व मास्क सेनेटाइजेसन किया गया उक्त केम्प का उद्धघाटन डॉ आर पी सिंह द्वारा किया गया । डॉ अर्चना पाठक, डॉ राजेश यादव व स्टाफ नर्स एस्टर रत्नेश, अशोक ने सहयोग किया महिला शाखा समित की अध्यक्षा शिप्रा जोहरी कार्यकारी अध्यक्षा ममता जोहरी महामन्त्री उषा सक्सेना कोषाध्यक्ष रेणु बिसारिया इंद्रा सहाय पूर्व अध्यक्षा सुनीता जोहरी निहारिका जोहरी आदि उपस्थित रहे