
एटा। प्रमुख सचिव परिवहन उत्तर प्रदेश एवं अपर आयुक्त परिवहन उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशन में यातायात एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह के के सातवें दिन नगर के प्रमुख मार्गों पर यात्री/मालकर अधिकारी अभिनव चौधरी द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान पीटीओ अभिनव चौधरी द्वारा बिना रिफ्लेक्टर लगे सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवाई गई तथा इसके साथ ही ओवर लोडिंग के चलते छः ट्रकों पर भी विभागीय कार्यवाही की गई। शहर में चेकिंग के दौरान पाया गया कि कुछ सवारी वाहन सीटों से अधिक यात्रियों को वाहनों में भरकर सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे हैं ऐसे छः वाहनों को कड़ी चेतावनी देते हुए विभागीय कार्यवाही भी की गई। इसके साथ ही सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हेमचंद्र गौतम ने बताया कि नियम विरुद्ध कोई वाहन अगर सड़कों पर चलता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी और किसी भी हाल में लोगों के जान-माल के खतरे की स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी जिसके लिए विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाता रहता है और यह आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। फोटो- चेकिंग अभियान के दौरान वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवाते हुए यात्री/मालकर अधिकारी