ईदमिलादुन्नबी जुलूस के सदर बनें मुमताज

ईदमिलादुन्नबी जुलूस के सदर बनें मुमताज
कोंच मोहसिने इंसानियत पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा सलल्लाहो अलैहे वसल्लम के आगामी 29 अक्टूबर को यौमे विलादत जश्न ईद मिलादुन्नबी व जुलूसे मोहम्मदी को लेकर मियागंज में हाजी रहम इलाही कुरैशी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें शामिल लोगों ने आपसी सहमति से जुलूस ए मोहम्मदी का सदर सेठ मुमताज अहमद को बनाया।बैठक में बोलते हुए हाफिज मुहम्मद साबिर बरकाती ने कहा की आने वाले जश्न ईद मिलादुन्नबी त्यौहार पर आका की आमद की खुशी का इजहार अदवो अहतराम के साथ करना है और हमें अपने घरों दुकानों को सजाकर त्यौहार मनाना है।सोसायटी के सदर हाफिज अताउल्ला खां गौरी ने बैठक में कहा की उक्त त्यौहार अपनी कदीम रिवायत के मुताबिक मनाना है और इस बर्ष कोबिड-19 के मद्देनजर जलसा व जुलूस ए मोहम्मदी शासन की जारी गाइड लाइन के मुताबिक मनाया जायेगा।एनुल आरफीन एड ने कहा की इस बर्ष हमें एहतियात बरतते हुए त्यौहार मनाना है जिसके लिये सभी लोग मिलकर सहयोग करें।बैठक का संचालन हाजी मुहम्मद अहमद ने किया।बैठक में हाजी नसरुल्ला, मुहम्मद उमर, हामिद हुसैन, तरूफ हुसैन, अहमद खां, सभासद शकील मकरानी,काजी फहीमुद्दीन, सईद अहमद खन्ना, नन्हू कुरैशी, मुन्ना मंत्री, सैफुल्ला खां,मुहम्मद शरीफ बरकाती आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks