
शासन की गाइड लाइन के साथ रामजन्म संपन्न
प्रभू के जन्म होते ही खूब चली आतिशबाजी
कोंच धर्मादा रक्षणी सभा द्वारा संचालित नगर की ऐतिहासिक रामलीला के 168 वें महोत्सव की औपचारिक शुरुआत अपरान्ह ठीक 12 बजे रामलीला रंगमंच पर श्रीराम प्राकट्योत्सव के साथ हो गयी।प्रभु श्रीराम अपने अनुज भरत,लक्ष्मण व रिपुदमन के साथ शंख ध्वनि व घंटा घड़ियाल के बीच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अवतरित हुए।प्राकट्योत्सव के दौरान उपस्थित नगरवासियों ने हर्षोल्लास के बीच जय श्रीराम का उद्घोष कर आरती उतारी।इससे पूर्व पं ज्वालाप्रसाद दीक्षित, संजय रावत, लल्लूराम मिश्र, नवनीत शास्त्री, मुन्ना पटैरिया, रूपेश तिवारी आदि ने हवन पूजन सम्पन्न कराया।नमन चतुर्वेदी ने होता की भूमिका निभाई।इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रतीक मिश्रा, मंत्री संजय सोनी महेशपुरा वाले पत्रकार,धर्मादा रक्षिणी सभा के अध्यक्ष गंगाचरण वाजपेयी,मंत्री मिथलेश गुप्ता पिंकू कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता कल्लू रमेश तिवारी, पुरुषोत्तम दास रिछारिया, सुधीर सोनी, अभिषेक रिछारिया पुन्नी, राकेश अग्रवाल, हरिश्चन्द्र तिवारी, मिरकू महाराज, विजय गुप्ता, संतोष तिवारी, मुन्नालाल चौधरी, पवन अग्रवाल, रामबिहारी सुहाने, अर्जुन तिवारी, रामसहाय सेठ,अरविंद अग्रवाल अतुल चतुर्वेदी, केशव बबेले विजय गुप्ता अमित यादव सभाषद शैलेष सोनी रोहन अग्रवाल अनुराग गुप्ता हनी शिवम सोनी विशम्भर झाॅ के के सोनी कान्ति पाटकार शुभ सोनी लाभ सोनी ध्रुव सोनी मृदुल दाॅतरे वीरेन्द्र त्रिपाठी चुन्ना बाबा मारूतिनन्दन सचिन तिवारी मुन्ना लाल गर्ग आदि भक्त मौजूद रहे।वहीं कोबिड-19 को देखते हुए प्राकट्योत्सव से पूर्व रामलीला भवन/रंगमंच सहित पूरे मैदान को सेनेटाइज किया गया, साथ ही सोशल डिस्टेन्स का भी पूरी तरह ध्यान रखा गया।