किसानों से उनकी समस्याओं को लेकर विस्तार से बात की

ALIGARH

किसानों को इन दिनों अपनी फ़सल की उपज बेचने के लिये काफ़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है खरीफ की फ़सल की कटाई प्रारंभ हो चुकी है नई मक्का और नया बाजरा मंडियों में आना शुरू हो चुका है इसके साथ साथ धान जोकि बहुतायत रूप से पैदा होता है उसकी फ़सल की उपज भी अनाज मंडियों में पहुंचनी शुरू हो गई है लेकिन किसानों की पीड़ा है कि उन्हें मक्का, बाजरा और धान के पर्याप्त मूल्य नहीं मिल रहे हैं किसानों की इन्हीं समस्याओं से रूबरू कराने के उद्देश से खैर अनाज मंडी के अध्यक्ष श्री हरवीर सिंह ने आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी श्री विवेक बंसल जी को आज पुनः खैर अनाज मंडी बुलाया वहां पर विवेक बंसल अपने अपने सहयोगियों के पहुंचे और वहां किसानों से उनकी समस्याओं को लेकर विस्तार से बात की I किसानों को संबोधित करते हुये विवेक बंसल जी ने कहा कि ये कितना दुखद है कि जो किसान अन्नदाता कहलाया ता है उस किसान को आज अपनी फ़सल तैयार करने और उसे बेचने में काफ़ी कष्टों का सामना करना पड़ रहा है पूर्व में किसानों ने कभी इतनी परेशानियों को नहीं झेला जो भाजपा सरकार के शासनकाल में वे झेल रहे हैं I कांग्रेस पार्टी किसानों को सम्मानजनक स्थिति में लाने के लिये संघर्ष कर रही है और मुझे पूर्ण आशा है कि हम लोग किसानों के काफ़ी सहायक सिद्ध होंगे I इस अवसर पर किसानों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल महोदय को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार खैर को दिया I इस अवसर पर किसानों एवं कांग्रेसजनों में उपस्थित चौ० हरवीर सिह अध्यक्ष मन्डी कमैटी, विजय सिंघल सचिव मन्डी कमैटी, अनिल गौतम, चो० वेद्वीर सिंह पूर्व प्रधान भमरौला, चो० अजीत सिंह, हरिविलास खरे, अनुराग शर्मा, बनवारी चौहान, खालिद हाशमी, हेमंत सूर्यवंशी, सोनू गौतम, इमरान खान, जितेन्द्र गौतम, कमरुद्दीन खान, अनिल सिंह चौहान, डा० धर्मेन्द्र लोधी, प्रदीप रावत, कामेश शर्मा, पिंकू बघेल आदि थे I

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks