किसानों को इन दिनों अपनी फ़सल की उपज बेचने के लिये काफ़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है खरीफ की फ़सल की कटाई प्रारंभ हो चुकी है नई मक्का और नया बाजरा मंडियों में आना शुरू हो चुका है इसके साथ साथ धान जोकि बहुतायत रूप से पैदा होता है उसकी फ़सल की उपज भी अनाज मंडियों में पहुंचनी शुरू हो गई है लेकिन किसानों की पीड़ा है कि उन्हें मक्का, बाजरा और धान के पर्याप्त मूल्य नहीं मिल रहे हैं किसानों की इन्हीं समस्याओं से रूबरू कराने के उद्देश से खैर अनाज मंडी के अध्यक्ष श्री हरवीर सिंह ने आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी श्री विवेक बंसल जी को आज पुनः खैर अनाज मंडी बुलाया वहां पर विवेक बंसल अपने अपने सहयोगियों के पहुंचे और वहां किसानों से उनकी समस्याओं को लेकर विस्तार से बात की I किसानों को संबोधित करते हुये विवेक बंसल जी ने कहा कि ये कितना दुखद है कि जो किसान अन्नदाता कहलाया ता है उस किसान को आज अपनी फ़सल तैयार करने और उसे बेचने में काफ़ी कष्टों का सामना करना पड़ रहा है पूर्व में किसानों ने कभी इतनी परेशानियों को नहीं झेला जो भाजपा सरकार के शासनकाल में वे झेल रहे हैं I कांग्रेस पार्टी किसानों को सम्मानजनक स्थिति में लाने के लिये संघर्ष कर रही है और मुझे पूर्ण आशा है कि हम लोग किसानों के काफ़ी सहायक सिद्ध होंगे I इस अवसर पर किसानों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल महोदय को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार खैर को दिया I इस अवसर पर किसानों एवं कांग्रेसजनों में उपस्थित चौ० हरवीर सिह अध्यक्ष मन्डी कमैटी, विजय सिंघल सचिव मन्डी कमैटी, अनिल गौतम, चो० वेद्वीर सिंह पूर्व प्रधान भमरौला, चो० अजीत सिंह, हरिविलास खरे, अनुराग शर्मा, बनवारी चौहान, खालिद हाशमी, हेमंत सूर्यवंशी, सोनू गौतम, इमरान खान, जितेन्द्र गौतम, कमरुद्दीन खान, अनिल सिंह चौहान, डा० धर्मेन्द्र लोधी, प्रदीप रावत, कामेश शर्मा, पिंकू बघेल आदि थे I