
ALIGARH पूर्व विधायक विवेक बंसल जी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी जी ने पदोन्नत करके हरियाणा प्रदेश कांग्रेस का स्वतन्त्र प्रभार सौंपा है और कांग्रेस कार्यसमिति का सथाई आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया है उनकी इस दोहरी पदोन्नति पर आज डोरी नगर में विवेक बंसल जी का सम्मान समारोह व माननीया सोनिया गाँधी जी के लिये आभार प्रदर्शन का कार्यक्रम हुआ I कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर क्षेत्रीय नागरिकों ने काफ़ी गर्मजोशी विवेक बंसल का स्वागत किया और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया I इस अवसर पर विवेक बंसल जी ने कहा कि आप लोगों के स्नेह और अमूल्य सहयोग के चलते माननीया सोनिया गाँधी जी ने मेरे ऊपर इतना बड़ा विश्वास किया है जिसके लिये मैं आप लोगों के साथ उनका आभार प्रकट करता हूँ मैं हमेशा आपको पहले की भांति मिलता रहूँगा मेरी पदोन्नति मेरे और आपके बीच में बाधा नहीं बनेगी मैं इसके साथ साथ आज कार्यक्रम में उपस्थित हुये सभी लोगों का आभार प्रकट करता हूँ और मुझे आशा है कि मुझे आप लोगों का प्यार और सहयोग हमेशा मिलता रहेगा I कार्यक्रम के सफल आयोजन में जितेन्द्र कुमार व राजेंद्र सिंह ने काफ़ी सक्रिय भूमिका निभाई I इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख क्षेत्रीय नागरिकों में इं० विश्वंभर सिंह, महिपाल सिंह फौजी, भोला शंकर दिवाकर, रविन्द्र सिंह, वीरी सिंह, के.पी. सिंह, डी.एस.धीरज, दिनेश कुमार, पन्नालाल सुमन, नितेश कुमार, राजू पासवान, बिरजू भाई, शिव कुमार, गोपाल मिश्रा, प्रदीप रावत, आदि प्रमुख थे, I