
सहारनपुर खबर
सहारनपुर में जिला प्रशासन ने माफियाओं पर किया शिकंजा,
लगातार जारी है यूपी सरकार की कड़ी कार्रवाई। सहारनपुर के देवबंद में शातिर गैंगस्टर फूलमियां की एक करोड़ की संपत्ति को पुलिस और प्रसाशन ने किया कुर्क। अवैध रूप से अर्जित खेती की जमीन और मकान को किया सहारनपुर पुलिस-प्रशासन ने कुर्क। कुर्की के दौरान एसडीएम और सीओ देवबंद मौके पर रहे मौजूद।