पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 01 शातिर लुटेरा/हत्यारा अभियुक्त घायल कर गिरफ्तार

मंसूरपुर थानाप्रभारी के पी सिंह व उनकी टीम पड़ रही बदमाशो पर भारी

बुढ़ाना में अपनी तेजतर्रार कार्यशैली का जलवा बिखेर कर अपराधियों को भेज चुके उनके अंजाम तक

आमजन में पुलिस का विश्वास बढाने में रहें हमेशा आगे

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल मार्ग निर्देशन में एक बार फिर थानाप्रभारी मंसूरपुर के पी सिंह कानून व्यवस्था को ओर सुद्रढ़ बनाये रखने में कामयाब नजर आ रहें है

विदित हो कि थानाप्रभारी बुढ़ाना रहते हुए के पी सिंह ने अपनी शानदार कार्यशैली ओर तेजतर्रार कार्यप्रणाली से अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुँचा चुके हैं और अपने बेहतरीन अंदाज से आमजन में पुलिस के प्रति लोगो का विश्वास कायम कर चुके हैं

ओर अब थानाप्रभारी मंसूरपुर की जमात संभालने के बाद एक बार फिर उनकी ओर उनके अधिनस्थों ने अपराधियों की कमर तोड़नी शुरू कर दी हैं

अपराधियों में इनकी इस तेजतर्रार आमद से जरूर खलबली मचेगी ओर बदमाश आपराधिक वारदात को करने से पहले सोचने पर विवश जरूर होंगे

आज भी थानां मंसूरपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 01 शातिर लुटेरा/हत्यारा अभियुक्त घायल कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त करते हुए बदमाश के कब्जे से अवैध शस्त्र आदि भी बरामद किया हैं

पकड़े गए बदमाश से मंसूरपुर पुलिस ने 01 तमंचा मय 03 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 स्कूटी बिना नम्बर की बरामद की हैं।

तो वही पकड़े गए मुठभेड़ में बदमाश का नाम गुलाब उर्फ भिखारी पुत्र राजाराम नि0 ग्राम घासीपुरा थाना मन्सूरपुर मु0नगर बताया जा रहा हैं।

पुलिस की माने तो गिरफ्तार किये गए अभियुक्त गुलाब उपरोक्त पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, गुण्डा एवं गैंगेस्टर अधि0 के लगभग डेढ दर्जन अभियोग पंजीकृत बताये जा रहें हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks