
#Etah…
एटा पुलिस को मिली सफलता
तीन दिन से गायब पेट्रोल पंप व्यवसायी इंदौर में मिला
◾व्यवसायी ने फेसबुक मैंसेजर के जरिए किया पत्नी को सकुशल होने का मैसेज
◾मैसेज के बाद से घरवालों को मिली थी राहत
◾तलाश कर रही पुलिस ने गुरुवार की देरशाम को उसे इंदौर में पकड़ा
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के नारायण नगर निवासी पेट्रोल पम्प व्यवसायी हिमांशु उर्फ विक्की पुत्र भूपेन्द्र शर्मा (पूर्व सभासद) बाइक के साथ-साथ लैपटॉप, दो जोड़ी कपड़े, अन्य सामान लेकर पहले कासगंज होते हुए आगरा पहुंचा। आगरा जाने के बाद मध्यप्रदेश के उज्जैन पहुंचा। जहां उसने महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल के दर्शन कर उज्जैन के एक होटल में रुका था। वहीं से पत्नी को मैसेज भी किया। हालांकि बात नहीं होने की बात भी कहीं गई है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही विक्की होटल से चला गया। सीसीटीवी फुटेज में भी विक्की देखने को मिला है। शाम होते-होते पीछा कर रही एटा पुलिस ने उसे लोकेशन के आधार पर इंदौर से बरामद कर लिया।