जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्याें, निर्माण कार्याें की समीक्षा बैठक संपन्न
विकास कार्य, निर्माण कार्य मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप समय से पूर्ण कराएं जाएं

एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्याें, निर्माण कार्याें की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम ने बैठक में मुख्यमंत्री जी के नवीन 37 प्राथमिकता बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि जनपद में जो भी निर्माण कार्य, विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हें मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप पूर्ण कराया जाए। कार्य की गुणवत्ता से कतई समझौता नहीं किया जाएगा।
डीएम ने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि सभी विभाग जिनका विद्युत बिल अभी तक बकाया है वे अपने विभागीय बजट से विद्युत बिल का भुगतान करें, यदि कहीं बजट की समस्या है तो शासन को पत्र लिखकर बजट की मांग करंे, किन्तु विद्युत बिल का भुगतान समय से होना चाहिए। गौवंशीय, महिषवंशीय पशुओं का टीकाकरण पशुपालकों के द्वार जाकर किया जाए। जिला अस्पताल, महिला अस्पताल सहित समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर जरूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएं।
बैठक में सीडीओ मदन वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, सीएमओ डा0 अरविंद कुमार गर्ग, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, पीडीडीआरडीए निर्मल कुमार द्विवेदी, डीसी मनरेगा पीसी यादव, सीवीओ एसपी सिंह, बीएसए संजय सिंह, डीपीआरओ आलोक कुुमार प्रियदर्शी, डीपीओ संजय कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम एएस भाटी सहित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत आदि मौजूद रहे।