
एटा। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सड़क सुरक्षा सप्ताह बहुत ही उत्साह और आनंद के साथ मनाया जाता है। सड़क सुरक्षा से संबंधित बहुत से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिसके द्वारा लोगों को सड़क पर कैसे वाहन चलाते हैं उसके बारे में जागरूक किया जाता है। इस अभियान के पूरे सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक बैनर, सुरक्षा पोस्टर, सुरक्षा फिल्म, जेब गाइड और सड़क सुरक्षा से संबंधित पत्रक आदि सड़क पर यात्रा करने वाले यात्रियों को दिए जाते हैं। जिसके चलते जनपद में चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन स्कूली छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में ऑन लाइन टास्क दिये गये। 112 विद्यालयों में ऑन लाइन सीमित शब्दों में निबन्ध प्रतियोगिता कराई गयी जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा पर निबन्ध लिख कर सड़क सुरक्षा जागरूकता में अपनी वुद्धिता का प्रदर्शन किया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी हेमचंद गौतम व जिला विद्यालय निरीक्षक के सहयोग से 109 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने यातायात नियमों से सम्बन्धित चित्र कला का प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पेन्टिग, और कोलार्ज के द्वारा भी यातायात एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का ऑनलाइन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, एटा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन, सहित जनपद के विभन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा। वहीं सड़क सुरक्षा सप्ताह के चर्तुथ दिवस को जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदूषण सम्बन्धी चैकिंग का कार्य किया गया। इस अवसर पर अभिनव चौधरी यात्री/मालकर अधिकारी व बचान सिंह शाक्य यातायात-उप निरीक्षक ने संयुक्त रूप से प्रदूषण सम्बन्धी चैकिंग कार्य किये। जिसमें 17 वाहनों के विरूद्ध प्रदूषण सम्बन्धी प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये चालान किये गये।