किसानों की समस्याओं को लेकर खैर अनाज मंडी का निरिक्षण करते हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल जी*
अलीगढ़।किसानों को इन दिनों अपनी फ़सल की उपज बेचने के लिये काफ़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है खरीफ की फ़सल की कटाई प्रारंभ हो चुकी है नई मक्का और नया बाजरा मंडियों में आना शुरू हो चुका है इसके साथ साथ धान जोकि बहुतायत रूप से पैदा होता है उसकी फ़सल की उपज भी अनाज मंडियों में पहुंचनी शुरू हो गई है लेकिन किसानों की पीड़ा है कि उन्हें मक्का, बाजरा और धान के पर्याप्त मूल्य नहीं मिल रहे हैं मजबूरीवश किसानों को अपनी पैदावार बेचनी पड़ रही है जिससे उनकी फसलों की लागत भी नहीं निकल रही है इसी समस्या को लेकर आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी श्री #विवेक बंसल जी ने अपने सहयोगियों के साथ खैर अनाज मंडी पहुंचे और वहां किसानों से वार्ता की I किसानों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुये #विवेक बंसल जी से कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में किसानों का जितना उत्पीड़न हो रहा है उतना पहले कभी नहीं हुआ I #विवेक बंसल जी ने उन्हें आश्वस्त करते हुये कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों की समस्याओं के प्रति जागरूक है और किसानों के हितों की रक्षा करने के लिये किसान बंधुओं के साथ कंधे से कंधा मिलकर संघर्ष करेगी I