
संजीव प्रधान राष्ट्रीय संयोजक एवं हाथरस जनपद के संजय सिंह को प्रदेश महासचिव तथा जलेसर के धर्मेंद्र को युवा प्रदेश महासचिव नियुक्त किया एटा।आज दिनांक 8 अक्टूबर 2020 को जलेसर तहसील के गांव किसर्रा में अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों की बैठक संपन्न हुई उक्त बैठक में किसान विरोधी तीनों अध्यादेशो सहित किसान की बिगड़ती माली हालत के लिए सरकार को दोषी बताते हुए किसानों ने आंदोलन निरंतर करने का ऐलान किया साथ ही संगठन की मजबूती के लिए गांव गांव कमेटियां गठित करने का निर्देश दिया गया संगठन के प्रति लगाव और सक्रियता को देखते हुए संजीव प्रधान प्रदेश महासचिव को प्रोन्नत करते हुए राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया गया साथ ही जनपद हाथरस की तहसील सिकंदराराऊ के गांव नगला जलाल निवासी संजय सिंह को प्रदेश महासचिव तथा जलेसर तहसील के गांव किसरा निवासी युवा समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह को युवा प्रदेश महासचिव सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया और साथ ही उम्मीद की गई सारे लोग अपनी अपनी क्षमताओं के अनुसार संगठन का विस्तार करने में सहयोग प्रदान करेंगे एवं गरीब मजदूर किसानों की निस्वार्थ भाव से आवाज को बुलंद करने का प्रयास करते रहेंगे उक्त बैठक में पूर्वी उत्तर प्रदेश के 16 जनपदों का दौरा का कार्यक्रम आज तय किया गया उक्त दौरा की रूपरेखा तैयार करते हुए रविवार से संगठन के पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी के नेतृत्व में प्रथम चरण का दौरा किया जाएगा उक्त दोरा के समय संगठन विस्तार करते हुए ऊर्जावान नए लोगों को संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी साथ ही बड़े स्तर पर लखनऊ और दिल्ली मैं सरकार को घेरने की तैयारी की जाएगी
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष, रामकिशन यादव प्रदेश अध्यक्ष, श्रीकृष्ण बाबू जी संयुक्त महासचिव, दिनेश भाई युवा राष्ट्रीय महासचिव, नीटू भाई, आशुतोष, महेश भाई, शैलेश, रामलाल, सुखलाल, चंद्रपाल, पिंटू, टिंकू, रिंकू, सुनीता देवी, शकुंतला देवी, सीमा देवी, चंपा देवी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।