गोवंश के अवशेष मिलने के हडकंप
(क्यूँ न लिखूँ सच)
जिला बदायूं के सहसवान कोतवाली के मोहल्ला सैफुल्ला गंज में आलंदी पुर मार्ग पर के निकट धान के खेत में गौ तस्करों ने एक गाय को शिकार बनाया प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर गोवंश के अवशेष मिले है मिले अबशेष को देख कर लोगो ने पुलिस को सुचना दी पुलिस ने मौके पर पहुचकर अबशेष को कब्जे में लिएऔर मौके पर ही अवशेषों को गड्ढे में दफना दिया इस घटना को लेकर नगर में व्यापक चर्चा है लोगों ने बताया कि जब जंगल में आ रहे थे तभी हम को यह माजरा नजर आया हम ने पुलिस को इतला दी मौके पर पुलिस पहुंची