सकीट,शीतलपुर,निधौली कला,व मारहरा बी0एल0ओ 0 रजिस्ट्रार कानूनगो से कार्यालय से स्टेशनरी प्राप्त करले

एटा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ निर्वा0 रजि0अधि0 ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन- 2020 ब्लॉक शीतलपुर, सकीट, निधौली कला एवं मारहरा के बी0एल0ओ0 जिनकी ड्यूटी पंचायत निर्वाचन में लगाई गई है वह तहसील एटा रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय से स्टेशनरी प्राप्त कर लें। जिन बी0एल0ओ0 ने अभी तक बी0एल0ओ0 की ड्यूटी रिसीव नहीं की है उनके खिलाफ एफ0आई0आर एवं वेतन रोकने की कार्रवाई प्रस्तावित है।
उन्होंने ने कहा कि जिन बी0एल0ओ द्वारा अभी तक बी0एल0ओ0 ड्यूटी रिसीव नहीं की है वह दिनांक 7-10-2020 तक ड्यूटी रिसीव कर लें। किसी भी प्रकार की कार्यवाही के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।