योगी सरकार ने अब अलीगढ़ के गांव का नाम बदला, केंद्र की सहमति के बाद अधिसूचना जारी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के राजस्व गांव सढ़ा का नाम बदलकर दामोदर नगर कर दिया गया है. अलीगढ़ के जिलाधिकारी ने 18 जून 2018 को जिले के राजस्व ग्राम सढ़ा का नाम बदलकर दामोदर नगर करने का प्रस्ताव राजस्व परिषद व शासन को भेजा था.
आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद ने भी इस प्रस्ताव पर अपनी संस्तुति दी थी. प्रदेश सरकार ने इस प्रस्ताव पर सहमति के लिए केंद्र सरकार को लिखा था. 3 जुलाई 2020 को केंद्र ने भी अपनी अनापत्ति दे दी है.
केंद्र की अनापत्ति मिलने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजस्व ग्राम का नाम बदलकर दामोदर नगर करने की मंजूरी दे दी है. राज्यपाल की अनुमति के बाद अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने राजस्व ग्राम का नाम दामोदर नगर किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी है.
इस खबर की आदेश की कापी न आने से संसय है