एक्टर अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का निधन, खुद फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के भाई अनिल देवगन सभी को सदमा देकर इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. अपने भाई के निधन की खबर खुद अजय देवगन ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भाई अनिल देवगन की तस्वीर शेयर करते हुए एक बेहद इमोशनल मैसेज भी लिखा है. हालांकि अपने इस पोस्ट में अजय देवगन ने भाई की मौत का कारण का खुलासा नहीं किया है. वहीं उनके इस पोस्ट पर फैंस और सेलिब्रिटीज की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. हर कोई उनके निधन पर शोक जाहिर करते हुए अनिल देवगन की आत्मा की शांति की कामना करता दिखाई दे रहा है.
अजय देवगन द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, हर कोई अनिल देवगन के निधन की खबर से सदमे में नजर आ रहा है. वहीं कई सेलिब्रिटीज ने भी अनिल देवगन को याद कर दुख जाहिर किया है.