शहजानपुर के आज केरूगंज सिस्ट गौरव किराना स्टोर पर प्रबंध गुटका होने की सूचना खाद्य विभाग अधिकारी को मिली

जब खाद अधिकारी व उनकी टीम मौके पर पहुंची तो उसको भारी मात्रा में कई कंपनियों के पान मसाला के पैकेट मिले जिसको टीम ने अपने कब्जे में ले लिया और दुकान को सील कर दिया बता दें कि इस समय सभी प्रकार के पान मसाले व गुटको पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा
रखा उसके बावजूद कुछ व्यापारी व दुकानदार पान मसाला व गुटखा की अवैध रूप से बिक्री व काला बाजारी कर रहे हैं व खाद्य अधिकारी ने बताया कि काफी दिनों से कई दुकानों की शिकायत मिल रही थी कि पान मसाला की अवैध तरीके से काला बाजारी की जा रही