शहर-शहर बहन-बेटियों के साथ बलात्कार फेल हुई योगी सरकार: राजू आर्य

शहर-शहर बहन-बेटियों के साथ बलात्कार फेल हुई योगी सरकार: राजू आर्य

देश की आवाज दबाने को राहुल गांधी के साथ पुलिसिया व्यवहार शर्मनाक

एटा। भारतीय किसान विकास मंच के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय दलित एवं पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य ने शहर-शहर में हो रही बलात्कार की घटनाओं की कड़ी निंदा की और कहा कि योगी सरकार में बहन-बेटियां असुरक्षित हुई हैं। अलबत्ता बहिन बेटियों पर हो रहे जुल्म का प्रखर विरोध करने सडको पर उतरकर देश की आवाज बने काग्रेंस नेता राहुल गांधी के साथ हाथरस जाते समय जो पुलिसिया व्यवहार किया गया वह शर्मनाक है  !
हाथरस निर्भया कांड के अलावा बलरामपुर, आजमगढ़ और बुलंदशहर में रूह कंपाने वाली घटनाऐं सामने आ रही हैं , आखिर पुलिस क्या कर रही है क्यों ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं सरकार को इस पर विचार-विमर्श करना चाहिए।
बहन-बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाओं से पूरे देश में रोष है तो वहीं पीड़ित परिवारों के साथ खड़े होने वाले विपक्षी नेताओं के साथ पुलिस द्वारा बदसलूकी की घटनाएं सरकार और पुलिस पर की मंशा पर सवालियां निशान हैं आखिर लोकतांत्रिक व्यवस्था में किसी की आवाज को इस तरह दबाया नहीं जा सकता !
आज जो ताकत योगी सरकार और पुलिस विपक्षियों की आवाज दबाने में लगा रही है अगर इसी तरह की ताकत का इस्तेमाल बलात्कारियों पर किया होता तो आज यह नौबत ही नहीं आती।
आर्य ने कहा कि पूरा देश चाह रहा है कि बलात्कारियों को फांसी पर चढ़ा दिया जाए लेकिन जिस तरह के बयान पुलिस अधिकारी और डीएम द्वारा दिए जा रहे हैं उससे लगता है कि मामले को दबाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है, योगी सरकार ने हाथरस मामले से अपनी छवि बिगाड़ ली है लोग अब इल्जाम लगा रहे हैं कि पूरा खेल शासन के आदेश पर हो रहा है और आरोपी बिशेष जाति के होने के कारण सरकार उन्हें बचाने में लगी हुई है।
राजू आर्य ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी जिस तरह की छवि के लिए जाने जाते हैं उसी तरह का निर्णय इस मामले में लेने की जरूरत है तभी विपक्षियों को भी कड़ा जबाव दिया जा सकता है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks