
राहुल प्रियंका की गिरफ्तारी के बाद एटा के कांग्रेसियो मे उबाल , फूंका योगी सरकार का पुतला
एटा। आज गुरूवार को जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एकेश लोधी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने योगी सरकार मुर्दाबाद, योगी जब-जब लड़ता है पुलिस को आगे करता है, योगी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी, आदि नारेबाजी करके
पुतला फूंका और कहा कि हाथरस में रेप पीड़िता की मृत्यु के बाद उसका शव पुलिस वालों ने बीजेपी सरकार के इशारे पर उसके परिवार वालों को नहीं दिया और अपराधियों के प्रति अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसको लेकर आज यमुना एक्सप्रेसवे नोएडा हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जा रहे राहुल व प्रियंका गांधी व अन्य कार्यकर्ताओं पर पुलिस बर्बरता कर उन पर लाठीचार्ज की गई और हमारे नेता राहुल प्रियंका को पुलिस कस्टडी में गिरफ्तार कर लिया गया एवं बलात्कार पीड़िता के परिजनों से नहीं मिलने दिया हम इसकी कड़ी निंदा व भर्त्सना करते हैं। हम उत्पीड़न के खिलाफ चुप बैठने वाले नहीं हैं। जब-जब बीजेपी जुल्म करेगी इस की लड़ाई काँग्रेस पार्टी लड़ेगी।युवा नेता नीरज यादव, विकास गौतम, प्रतिहार संदीप राजपूत,लवकुश कुमार, अरुण राजपूत, विवेक, संजय, विकेश,आकिब, अयान , सोहैल, अंश, परवान , राज, नीरज, आकाश, विकास, अतुल आदि लोग मौजूद रहे !