मुख्यमंत्री जी ने वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारम्भ

मुख्यमंत्री जी ने वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारम्भ

एटा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जिले में दस्तक एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ किया। 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर उन्होने कहा कि अंर्तविभागीय समन्वय एवं टीमवर्क से हमने जेई और एईएस को नियंत्रित किया है। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ यूनिसेफ, डब्लूएचओ तथा पाथ संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। इसमें स्वच्छता अभियान, शुद्ध पेयजल, आपूर्ति तथा अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि का विशेष योगदान रहा है। जेई, एईएस पर नियंत्रण के लिए संचालित दस्तक एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सफलता पूरे विश्व के लिए एक उदाहरण है।

जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने कहा कि अभियान संचालन के साथ-साथ चिकित्सालयों में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाए, डाक्टर, उपकरण, दवाए तथा ग्रामीण स्तर तक इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। अक्टूबर माह में विशेष सावधानी एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, यह मौसम का संक्रमण काल है। इस समय कोरोना वायरस भी सक्रिय है। इसलिए इन बीमारियों से बचने के लिए जागरूकता एवं बचाव श्रेष्ठ उपाय है। इस महीने में पर्व एवं त्योहार भी रहेंगे, जहाॅ हमें भीड़-भाड़ से बचने की आवश्यकता है। दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी अपनाना होंगा। स्वास्थ्य विभाग अन्य गतिविधियों को संचालित करते हुए छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण पूरा कराये। इसक अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान को हर हाल में सफल बनाया जाए।

इस अवसर पर सीएमओ डा0 अरविंद कुमार गर्ग, डीआईओएस मिथलेश कुमार, बीएसए संजय सिंह, डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी, डीपीओ संजय सिंह, समाज कल्याण अधिकारी विकास एसपी सिंह, जिला कृषि अधिकारी एमपी सिंह, मलेरिया निरीक्षक लोकमन सिंह, ईओ दीप कुमार, एई सिंचाई आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks