डीएम ने एफएमडी टीकाकरण कार्यक्रम का हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारंभ

एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने गुरूवार को प्रातः राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत खुरपका मुँहपका रोग के टीकाकरण कार्यक्रम का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। डीएम ने इस दौरान बहुउद्देशीय वाहनों की रवानगी करते हुए कहा कि इन पशुपालन विभाग द्वारा आगामी 31 अक्टूबर तक यह टीकाकरण कार्यक्रम सम्पादित किया जाएगा। पशुपालन विभाग के चिकित्सकों सहित अन्य कर्मचारियों द्वारा इस अवधि में पशुपालकों के घर-घर जाकर टैग लगे हुए पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा।
डीएम ने कहा कि जनपद में गोवंशीय 90184, महिष वंशीय 593550 सहित कुल 683734 पशुओं का टीकाकरण निशुल्क पशुपालकों के द्वार पर किया जायेगा। इस दौरान उन्हीं पशुओं का टीकाकरण किया जायेगा जिनको टैगिंग की गई हो। जनपद में 6,83,700 खुराक वैक्सीन प्राप्त हो चुकी है। टीकाकरण ग्राम में चयनित वैक्सीनेटर व हेल्पर द्वारा किया जायेगा तथा मोनिटरिंग जनपद के पशुु चिकिसाधिकारी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा की जाएगी। सीरो सैंपलिंग चयनित 5 ग्रामो से 13 सैंपल प्रति ग्राम कुलयोग 65 सैंपल एकत्र करने है जिनमें 9गाय 56भैस शामिल हैं। पशुओं के टीकाकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, जिससे कि पशु रोग मुक्त हो सकें।
इस अवसर पर सीवीओ डा0 एसपी सिंह, डिप्टी सीवीओ आरके शर्मा, राम हरि, डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी, ईओ दीप कुमार सहित अन्य चिकित्सक आदि मौजूद रहे।