4 अक्टूबर तक दाखिल हो सकती है कानपुर एनकाउंटर की चार्जशीट

कानपुर-एनकाउंटर मामले में चार्जशीट तैयार हो गई है यह चार्जशीट 4 अक्टूबर तक न्यायालय में दाखिल होनी है पुलिस समय से चार्जशीट लगाने की तैयारी कर चुकी है इसमें वारदात के समय चौबेपुर थाने में तैनात दरोगा केके शर्मा व एसओ विनय तिवारी भी शामिल हैं एसओ व दरोगा पर विकास दुबे तक पुलिस की रणनीति की जानकारी देने का आरोप है
पूरे प्रदेश को हिला देने वाले कांड की चार्जशीट जल्द ही न्यायालय में दाखिल हो जाएगी चार्जशीट में पुलिस पर दाग लगाने वाले पूर्व एसओ विनय तिवारी व दरोगा केके शर्मा को शामिल किया गया है आरोप है कि विनय तिवारी ने विकास दुबे को संरक्षण दिया सीओ के नेतृत्व में विकास दुबे के घर दबिश की खबर एसओ व दरोगा ने दी
विकास के करीबी रहे केके शर्मा व विनय तिवारी पर यह आरोप है कि इन लोगों की दबिश की सूचना के बाद ही विकास ने कत्लेआम करने की तैयारी कर ली उसे गुर्गों को जुटाने का मौका मिल गया यह भी बात सामने आई है कि विनय तिवारी के सूचना देने पर विकास ने सभी को जान से मारने की धमकी दी थी इस धमकी की जानकारी विनय ने किसी अधिकारी तक को नहीं दी
पुलिस पर हमले की साजिश की जानकारी थी
के०के० शर्मा पर गैंगस्टर विकास दुबे से संबंध रखने, दबिश के दौरान पुलिस टीम की जान को खतरे में डालने का आरोप है उच्चस्तरीय जांच में इस बात का खुलासा हो चुका है कि पुलिस टीम को जान के खतरे में डालने में इन दोनों की भूमिका रही है