कुवैत के नए अमीर ने ली शपथ, ईरान ने* शैख़ सबाह के निधन पर जताया शोक

*कुवैत के नए अमीर ने ली शपथ, ईरान ने* *शैख़ सबाह के निधन पर जताया शोक* *उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को सराहा।* *—————————————-* *कुवैत/* कुवैत के नए अमीर ने ली शपथ, ईरान ने शैख़ सबाह के निधन पर जताया शोक उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को सराहा *कुवैत के नए अमीर शैख़ नोवाफ़ अलअहमद अलसबाह* ने पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है। देश के अमीर शैख़ सबाह के निधन के बाद उनके भाई शैख़ नोवाफ़ ने बुधवार को नेशनल एसेंबली में शपथ ली। समारोह को संबोधित करते हुए शैख़ नोवाफ़ ने कहा कि वह देश के कल्याण, स्थिरता और सुरक्षा के लिए काम करेंगे। उन्होंने सांसदों से कहा कि मैं आपको आश्वासन देता हूं कि कुवैत की रक्षा, सुरक्षा और स्थिरता के लिए जो कुछ मेरे बस में होगा करूंगा और जनता की भलाई व कल्याण को सुनिश्चित बनाउंगा। शैख़ नोवाफ़ ने कहा कि मध्यपूर्व को जिन चुनौतियों का सामना है उनसे निपटने के लिए सबको एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि चुनौतियों का सामना करने के लिए ज़रूरी है कि हम सब मिलकर मेहनत से काम करें। दूसरी ओर दिवंगत अमीर शैख़ सबाह का शव बुधवार को अमरीका से कुवैत पहुंच गया है। कोरोना वायरस की वजह से भीड़भाड़ से बचने के लिए एलान किया गया है कि अंतिम समारोह में केवल परिवार के लोग ही भाग ले सकेंगे। देश में चालीस दिन के शोक का एलान किया गया है। विश्व के नेताओं ने शैख़ सबाह के निधन पर संवेदना जताई है। बुधवार को ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कुवैत के अमीर के निधन पर संवेदना जताई। उन्होंने देश के नए अमीर शैख़ नोवाफ़ के नाम भेजे गए संदेश में शैख़ सबाह की भूमिका की सराहना की और लिखा कि उन्होंने क्षेत्र में संतुलन बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ ने ट्वीट किया कि शैख़ सबाह अलअहमद जिन्होंने कुवैत के लिए संतुलन और आधुनिकता की बड़ी अच्छी तसवीर पेश की उनके निधन की ख़बर से दिली सदमा हुआ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks