
*#Lucknow/Etah…* * *बाबरी मस्जिद के फैसले पर बोले कल्याण सिंह* *कहा- फैसला ऐतिहासिक, हम ही नहीं पूरा देश है खुश* ◾बाबरी मस्जिद प्रकरण में सीबीआई अदालत द्वारा दिए गए फैसले में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है ◾पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती है ◾अदालत द्वारा फैसला सुनाए जाने के दौरान अदालत में मौजूद नहीं थे ◾लाइव सुनवाई के दौरान वह वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे ◾बेटे एटा सांसद राजवीर सिंह राजू ने दैनिक जिला टाइम्स से कहा कि बाबू जी ने फैसले को ऐतिहासिक बताया है। वह पहले भी कह चुके हैं कि भगवान श्री राम के मंदिर को बनने के लिए सत्ता ही क्या वह सब कुछ कुर्बान करने के लिए तैयार है।