
एटा पुलिस को मिली सफलता ~ थाना अलीगंज पुलिस द्वारा ग्राम टपुआ में नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री पंकज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा *थाना अलीगंज पर पंजीकृत मुअसं- 336/2020 धारा 457/380 भादवि की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है* *घटना-* दिनांक 28.09.2020 को वादिया श्रीमती सुर्मिला देवी पत्नी कमलेश बाबू निवासी टपुआ थाना अलीगंज जनपद एटा द्वारा थाना अलीगंज पर इस आश्य की सूचना दी गई कि दिनांक 22/23.09.2020 की रात्रि को वादिया तथा उसका बेटा घर के आंगन में सो रहे थे, सुबह उठकर देखा तो कमरे की दीवार को काटकर छेद हुआ था तथा कमरे में रखा बक्शा व शूट केस खुला हुआ एवं सामान इधर–उधर पड़ा था। बक्से में रखे आभूषण व तीस हजार रूपये नकदी गायब थे। इस सूचना पर थाना अलीगंज पर *मुअसं- 336/2020 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया।* *गिरफ्तारी :-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना में फरार चल रहे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक अलीगंज को निर्देशित किया गया। दिनांक 30.09.2020 को थाना अलीगंज पुलिस द्वारा उक्त घटना में फरार चल रहे *अभियुक्त श्यामबाबू, रवि व गौरव को कोल्ड तिराहा के पास से समय 07.10 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया।* गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता:-
1- श्यामबाबू पुत्र तुलसीराम निवासी ससुतिया जगदीश थाना अलीगंज जनपद एटा।
2- गौरव पुत्र हरनाथ सिंह निवासी टपुआ थाना अलीगंज जनपद एटा।
3- रवि पुत्र तुलसीराम निवासी टपुआ थाना अलीगंज जपनद एटा।
गिरफ्तारी करने वाला पुलिस बलः-
- उ0नि0 श्री सुखनन्दन सिंह
- का0 1214 सचिन चौधरी
- का0 1145 सतवन्त सिंह