
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। इधर, घरेलू बाजार में देखें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर डीजल के दाम (Diesel Price) में 8 पैसे की कमी की। यह लगातार पांचवां दिन है, जबकि डीजल की कीमतें घटी हैं। हालांकि, पेट्रोल (Petrol Price) को जस का तस छोड़ दिया। इसकी कीमतों में पिछले 7 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये पर टिका रहा जबकि डीजल 70.63 रुपये प्रति लीटर पर तक घट गया।
पिछले महीने के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत से ही पेट्रोल की कीमतों में जो आग लगनी शुरू हुई, वह बीते एक सितंबर तक जारी रही। यदि दिल्ली की बात करें तो यहां बीते 13 किस्तों में पेट्रोल प्रति लीटर 1.65 पैसे महंगा हुआ था। हालांकि, बीते 10 सितंबर के बाद से इसमें ठहर ठहर कर कमी का रुख था और अब तक इसमें 1.19 रुपये की कमी हो चुकी है।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।