
HARYANA – #अभी हाल ही पारित कृषि विरोधी काले क़ानूनों के विरोध में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमैटी ने आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय चंडीगढ़ से राजभवन तक भारी विरोध प्रदर्शन किया I इस प्रदर्शन के दौरान इन नेताओं की वहां उपस्थित भारी पुलिस बल से झड़प भी हुई I प्रदर्शन के उपरान्त प्रदेश कांग्रेस कमैटी की अध्यक्षा कुमारी शेल्जा जी अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी श्री विवेक बंसल एवं हरियाणा विधानसभा में विपक्षी दल के नेता श्री भूपेन्द्र सिंह हूडा जी की ओर से एक ज्ञापन मा० राज्यपाल महोदय श्री सत्यदेव नारायण आर्य जी को दिया गया I ज्ञापन द्वारा मांग की गई कि इन किसान विरोधी बिलों को तत्काल वापस लिया जाये अन्यथा केंद्र एवं प्रदेश सरकारों को कांग्रेस पार्टी के भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा I कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ रही है और हमेशा उनके साथ ही रहेगी I #किसान विरोधी नरेन्द्र मोदी*