थाना नरसेना क्षेत्र के गांव दौलतपुर कलां में युवक की चाकुओ से गोदकर हत्या

बुलंदशहर से बड़ी खबर

थाना नरसेना क्षेत्र के गांव दौलतपुर कलां में युवक की चाकुओ से गोदकर हत्या

नरसेना पुलिस का नही है अपराधियों मे कोई भी ङर

नरसेना पुलिस की सुस्ती के चलते क्षेत्र मे लगातार घटनाओं में इजाफा

नरसेना:थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर कला में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने एक युवक को चाकुओं से गोद दिया, खून से लथपथ युवक ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में तोड़ा दम। कस्बा दौलतपुर कलां में देर शाम 30 वर्षीय आशिफ पुत्र अलीशेर चाय की दुकान पर बैठा था तभी सलमान पुत्र जमील वहां आया और उसने चाकू निकाल कर आशिफ पर वार करने शुरू कर दिए। खून-खराबे और चीख पुकार से लोगों में भगदड़ मच गई। ग्रामीणों द्वारा दी सूचना पर पहुंची नरसेना पुलिस ने रक्त रंजित घायल युवक को सीएचसी ऊंचागांव पहुंचाया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर देने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आरोपी हिस्ट्रीशीटर सलमान घटना को अंजाम देकर हुआ फरार।

आरोपी युवक सलमान का जुर्म से रहा है पुराना नाता
नरसेना थाना क्षेत्र मे हो रही है हर रोज कोई ना कोई घटनाएं। कुछ दिन पहले थाना क्षेत्र मे दो अलग-2 अज्ञात शवों का मिलना तथा वही थाना क्षेत्र में किशोरी का अपहरण व महिला को जहर देकर मारने जैसी संगीन घटनाओं से नरसेना पुलिस की नही खुल रही नींद। वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा, और पुलिस किसी भी घटना का खुलासा नही कर पा रही है। जिसकी चहुंओर चर्चा बनी हुई है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks