
पत्रकारों नें पैदल मार्च कर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन ——————————————————————शाहजहाँपुर- UP/ जनपद की जी सरजी वियर फैक्ट्री के स्वामी डा० घनश्याम अग्रबाल से पत्रकारों द्धारा रंगदारी माँगने के प्रकरण में इण्डिया न्यूज की महिला पत्रकार शुशान्त शुक्ला, जी न्यूज के शिव कुमार, व तीन अन्य के विरूद्ध दर्ज मुकदमा व विभिन्न थानों में अन्य पत्रकारों के विरूद्ध दर्ज फर्जी मुकदमों को लेकर पत्रकारों के संगठनों ने मीडिया महा संघ के चेयरमैन जरीफ मलिक आनन्द के नेतृत्व में मुकदमे वापस लेने के लिये कई दर्जन पत्रकारों ने मुख्य मन्त्री के नाम सम्बोधित जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन । पत्रकारों ने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न एवं फर्जी मुकदमों को वापस लिया जाये । कई यूनियन के पत्रकारों ने अपनी-2 मांगों को लेकर वरिष्ठ पत्रकार जरीफ मलिक आनन्द के नेतृत्व में मीडिया महासंघ का गठन किया साथ ही शहीद पार्क में एकत्र होकर जिला अधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च किया और जमकर नारेबाजी की।एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को सौंपा। मीडिया महासंघ के चेयरमैन ज़रीफ़ मालिक आनन्द ने कहा है कि सभी पत्रकारों को अपनी मर्यादा में पत्रकारिता करनी चाहिये तथा मान्यता प्राप्त पत्रकारों की मान्यता वापस की जाये तथा अन्य थानों में पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लिये जायें । फर्जी मुकदमा वापस न लेने पर बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी । जिलाधिकारी ने कहा कि आप सब दबाव बना रहे है । पुलिस द्धारा निष्पच्छ जाँच कराई जा रही है जो तथ्य जाँच में सामने आयेंगे । उसके अनुसार कार्यवाही की जायेगी