
*#Etah…*अस्थायी गोवंश जनसहभागिता* *◾महात्वाकांक्षी योजनान्तर्गत उपलब्ध कराई गई गायें* *◾अलीगंज विधायक ने तीन अतिकुपोषित बच्चों के परिवारों को एक-एक दुधारू गाय प्रदान की* मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा पोषण माह के अन्तर्गत अतिकुपोषित बच्चों के परिवारों को उनके बेहतर भरण पोषण हेतु जनपद के अस्थायी गोवंश जन सहभागिता, महात्वाकांक्षी योजनान्तर्गत गाय उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए है। इसी के दृष्टिगत जनपद एटा की तहसील अलीगंज क्षेत्र के तीन अतिकुपोषित बच्चों के परिवारीजनों को क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, चेयरमैन ब्रजेश गुप्ता आदि के कर कमलों द्वारा क्षेत्र के तीन अतिकुपोषित बच्चों के परिवारों को एक-एक दुधारू गाय प्रदान की गयी। जिसमें ग्राम रन्धीरपुर निवासीगण स्नेहलता पुत्री संजीव कुमार, प्रशांत पुत्र सुनीता देवी, रानी पुत्री प्रेम सिंह निवासी असदनगर अलीगंज को लाभान्वित किया गया। इस दौरान सीडीपीओ राजीव कुमार, सीवीओ एसपी सिंह, डिप्टी सीवीओ डा0 आरके शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियंा आदि मौजूद रहे।