
एटा ब्रेकिंग- भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम जलेसर को सौंपा ज्ञापन। एटा : भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं व मांगों को लेकर एसडीएम जलेसर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई है कि किसान अपनी फसल का मूल्य खुद तय कर सके। 10 लाख रुपए तक का सरकारी खर्चे पर किसान बीमा किए जाने के साथ ही किसानों के बच्चों की पढ़ाई के लिए शिक्षण संस्थानों में अलग से सीटें रिजर्व किए जाने व समर्थन मूल्य से कम पर खरीददारी करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। इस दौरान अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष उदयवीर सिंह चौहान, अलीगढ मंडल प्रभारी रविन्द्र पाल, जिला प्रभारी विशाल मिश्रा ,जिलाध्यक्ष झलके ठाकुर,रूपम गुप्ता , सहित तमाम कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही ।