देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 92,043 लोग ठीक हुए, अब तक कुल 49,41,627 लोग ठीक हो चुके हैं। अब राष्ट्रीय रिकवरी रेट 82.46% है: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय #COVID19
दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के परिवार से मुलाकात की। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का आज सुबह निधन हो गया।
संजय राउत से मेरी मुलाकात के कोई भी राजनीतिक मायने नहीं हैं, संजय राउत ‘सामना’ के लिए मेरा इंटरव्यू लेना चाहते थे और उसी के लिए हम मिले। सत्ता स्थापना के लिए शिवसेना के साथ हमारी कोई भी चर्चा नहीं चल रही है: देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता
COVID19 : अब तक की मृत्यु दर 1.94% है। पिछले सात दिन से लगातार चार हज़ार से कम मामले आ रहे हैं, इससे पहले 11 दिन चार हज़ार से ज़्यादा मामले आ रहे थे- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
मैंने जो खूबसूरती नॉर्थ-ईस्ट में देखी है वो शायद ही कहीं देखने को मिल पाए। आज भी इतने सालों की संस्कृति, संगीत, नृत्य, भाषाएं इतने संघर्ष और हमलों के बाद भी जस की तस संभाल कर रखी हैं: ‘डेस्टिनेशन नॉर्थ-ईस्ट 2020’ फेस्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह
पूर्व में विकास की कल्पनाएं दिल्ली की दृष्टि से की जाती थीं, अब पूर्वोत्तर के भाइयों-बहनों, मुख्यमंत्रियों और स्थानीय इकाइयों के नेताओं को पूछकर उनके विकास का खाका खींचा जाता है: ‘डेस्टिनेशन नॉर्थ-ईस्ट 2020’ फेस्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह
बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे जिन्होंने हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति(VRS) ली थी, आज शाम जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल होंगे।
पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 4403 नए मामले सामने आए हैं और 5656 संक्रमित व्यक्ति ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। रिकवरी रेट 84.19% हो गया है। अब तक 5594 संक्रमित लोगों की मौत हुई है : उ.प्र. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद
कल प्रदेश में 1,57,710 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 96,25,076 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है : उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद #COVID19
Bulandshahr : घटतौली और रिश्वतखोरी को लेकर कार्रवाई, 2 खाद्य विपणन इंस्पेक्टर सस्पेंड किए गए, इंस्पेक्टर मनजीत कौर, दीपक वशिष्ठ सस्पेंड, खाद्यान की घटतौली, रिश्वतखोरी का आरोप, वीडियो की जांच के बाद की गई कार्रवाई, सिकान्द्रबाद में तैनात थे दोनों अधिकारी।
Meerut : युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कल प्रेमी के साथ परिजनों ने पकड़ा था, प्रेमी की जमकर परिजनों ने की थी पिटाई, मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र का मामला।
Bijnor : तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, कार सवार 2 महिलाओं की डूबकर मौत, ड्राइवर गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने रेस्क्यू कर कार को निकाला, मंडावली के पूर्वी गंग नहर का मामला।
Meerut : युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला ,घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,मौत के बाद परिजनो का थाने पर हंगामा,आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहें मांग ,4 हमलावरों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था,पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया,कंकरखेडा थाना क्षेत्र में युवक को पीटा था।
Muzaffarnagar : हिस्ट्रीशीटर इमलाख की संपत्ति सील,27 करोड़ की संपत्ति पर एक्शन,118 बीघा जमीन, स्कूल, अस्पताल,मकान सील, अपराध से अर्जित की थी करोड़ों की संपत्ति,शहर कोतवाली के शेरपुर गांव में कार्रवाई।
GreaterNoida : चार्जर कंपनी में अचानक लगी भीषण आग,आग लगने से आसपास अफरातफरी मची,चार्जर कंपनी में चल रहा है निर्माण कार्य,फायर ब्रिगेड आग बुझाने का कर रही प्रयास, कासना थाना क्षेत्र की साइट 5 की घटना।
Saharanpur : अवैध खनन की सूचना पर पुलिस का छापा,हरियाणा के खनन माफिया निकाल रहे रेत,पुलिस, पीएसी बल की छापेमारी से हड़कंप,पुलिस के पहुंचने पर भागे खनन माफिया,हरियाणा पुलिस, PAC बल में हुई नोकझोंक,बेहट थाना क्षेत्र की यमुना घाट का मामला।
Bijnor : बिजनौर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर पुलिस की छापेमारी,ईंख के खेत में चल रही थी शस्त्र फैक्ट्री, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार,अधबने,बने शस्त्र भारी मात्रा में बरामद,शहर कोतवाली की बैराज रोड का मामला।
Lucknow : मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम को इनाम,बदमाश इम्लाख पर कार्रवाई पर इनाम,ACS अवनीश अवस्थी ने इनाम की घोषणा की,कार्रवाई करने वाली टीम को 50 हजार रूपए।
Meerut : शराब माफिया रमेश प्रधान की सम्पत्ति जब्त,1.10 करोड़ रुपए की गाड़ियां, मकान जब्त,15 साल में माफिया ने कमाई अकूत दौलत ,कई थानों में प्रधान पर 27 मुकदमें दर्ज है,बीजेपी नेताओं का करीबी है रमेश प्रधान।
Delhi : यूपी में कांग्रेस ने 2 प्रत्याशी घोषित किए, उपचुनाव के लिए 2 प्रत्याशी घोषित किए, बांगरमऊ से आरती वाजपेयी प्रत्याशी बनीं, स्वार से हैदर अली खान प्रत्याशी घोषित।
Meerut : गैंगस्टर योगेश भदौड़ा का अवैध निर्माण ढहाया,सरकारी जमीन पर था योगेश भदौड़ा का कब्जा,जेसीबी मशीन से सारे अतिक्रमण तोड़े गये,भदौड़ा गांव में था कुख्यात योगेश का कब्जा ,SSP के आदेश पर जिले में अभियान जारी।
Baghpat : कुख्यात सुनील राठी की सम्पत्ति हुई कुर्क ,1.20 करोड़ की सम्पत्ति प्रशासन ने जब्त की,राठी के 2 मकानों पर प्रशासन ने लगाई सील,दोघट थाने के टीकरी में कुर्की की कार्रवाई।
Sambhal : 15 हजार के इनामी नईम उर्फ बड़ा ने किया सरेंडर,एनकाउंटर के डर से बदमाश ने किया सरेंडर,गले में पट्टी डालकर पहुंचा था बदमाश नईम,गोकशी के मामले में वांछित चल रहा था बदमाश,संभल के नखासा थाना क्षेत्र का मामला।