
!! एसपी सचिन शर्मा द्वारा चलाये जा रहे संकल्प अभियान के तहत यातायात प्रभारी नृपेंद्र सिंह ने वृद्धजनों को वितरित की खाद्यान्न सामग्री व कपड़े !!
ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर/ वृद्ध, असहाय, मजबूर, बेघर बेसहारा लोगों के लिए एसपी सचिन शर्मा द्वारा चलाए जा रहे संकल्प अभियान के तहत यातायात प्रभारी नृपेंद्र सिंह वृद्धा आश्रम पहुंचकर वृद्धजनों को वितरित किया साल, साड़ी, तकिया, तेल, साबुन, नमकीन, बिस्किट, यातायात प्रभारी नृपेंद्र सिंह ने कहा कि एसपी सचिन शर्मा द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिलेभर की पुलिस एकजुट है, जिले भर में असहाय बेसहारा बेघर वृद्ध जनों को चिन्हित कर उन्हें खाद्यान्न सामग्री कपड़े देकर उनकी समस्याओं का निदान करते हुए उन्हें पुलिस द्वारा सहारा दिया जा रहा है, रविवार को वृद्धा आश्रम में मौजूद वृद्ध जनों को एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में कपड़े व खाद्य सामग्री का वितरण की गई, उन्होंने कहा कि अब कोई भी वृद्ध असहाय बेघर बेबस भूखा नहीं रहेगा पुलिस पूरे जिले में ऐसे वृद्धों को चिन्हित कर उनकी हर संभव मदद करने को तैयार है अगर कोई ऐसी वृद्ध लोग किसी मोहल्ले कॉलोनी या ग्रामों में मौजूद है इसकी जानकारी पुलिस तक जरूर पहुंचाएं पुलिस इन लोगों की मदद कर उन्हें खाद्यान्न सामग्री व कपड़े मुहैया कराएगी, वृद्धा आश्रम में वृद्ध जनों को खाद्यान्न सामग्री व कपड़े वितरण के दौरान बुजुर्गों ने यातायात प्रभारी नृपेंद्र सिंह को दोनों हाथों से दिया आशीर्वाद,